Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या ऋषभ पंत बन सकते हैं गिलक्रिस्ट जैसे ओपनर ? ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कोच ने दिया बयान

टीम इंडिया टी-20 फॉर्मैट में ऋषभ पंत को ओपनर के रूप में भी ट्राई कर चुकी है। ऐसे में अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या पंत टीम इंडिया के लिए वैसे ही ओपनर बन सकते हैं जैसे एडम

Advertisement
Cricket Image for क्या ऋषभ पंत बन सकते हैं गिलक्रिस्ट जैसे ओपनर ? ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग को
Cricket Image for क्या ऋषभ पंत बन सकते हैं गिलक्रिस्ट जैसे ओपनर ? ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग को (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 05, 2022 • 02:51 PM

टीम इंडिया के स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में एक बार फिर से ओपनिंग की। ये पहली बार नहीं है जब टीम मैनेजमेंट ने पंत को टी 20 में ओपनिंग करने के लिए भेजा। हालांकि, पंत अभी तक एक ओपनर के रूप में खुद को साबित करने में विफल रहे हैं लेकिन क्रिकेट जगत में एक्सपर्ट्स का एक ऐसा ग्रुप भी है जो मानता है कि पंत को टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग ही करनी चाहिए। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 05, 2022 • 02:51 PM

अब सवाल ये उठता है कि पंत टी-20 में जब मिडल ऑर्डर में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं तो क्या वो एक ओपनर के रूप में अपनी जगह बना सकते हैं? क्या पंत टीम इंडिया के लिए वैसे ओपनर बन सकते हैं, जैसे एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ करते थे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको जॉन बुकानन की बात को गौर से सुनना चाहिए।

Trending

गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 खेले। गिलक्रिस्ट तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कोच जॉन बुकानन की कोचिंग में गिलक्रिस्ट ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली और वो बुकानन ही थे जिनकी कोचिंग में कंगारू टीम ने लगातार तीन वर्ल्ड कप जीते। स्वाभाविक रूप से बुकानन ने गिलक्रिस्ट को कई सालों से करीब से देखा और इसलिए वो इस सवाल का जवाब बेहतर दे सकते हैं कि क्या पंत भारत के लिए वैसी भूमिका निभा सकते हैं, जैसी गिलक्रिस्ट ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाई थी।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान बुकानन ने कहा, "ऐसा संभवतः हो सकता है। सबसे पहले, क्या टीम पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाना चाहती है? यदि वो चाहते हैं और इसके लिए कोई स्थिति है, तो वो ओपनिंग करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वो निश्चित रूप से पहली गेंद से आक्रमण करता है। अगर वो टी20 क्रिकेट में इसी तरह खेलना जारी रखता है और सफल होना जारी रखता है, तो ये वास्तव में बाकी बल्लेबाज़ों के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

बुकानन के बयान से ज़ाहिर है कि पंत गिलक्रिस्ट की तरह कामयाब हो सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि उन्हें एक ओपनर के तौर पर लगातार कुछ मौके दिए जाएं।

Advertisement

Advertisement