टीम इंडिया के स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में एक बार फिर से ओपनिंग की। ये पहली बार नहीं है जब टीम मैनेजमेंट ने पंत को टी 20 में ओपनिंग करने के लिए भेजा। हालांकि, पंत अभी तक एक ओपनर के रूप में खुद को साबित करने में विफल रहे हैं लेकिन क्रिकेट जगत में एक्सपर्ट्स का एक ऐसा ग्रुप भी है जो मानता है कि पंत को टीम इंडिया के लिए टी-20 में ओपनिंग ही करनी चाहिए।
अब सवाल ये उठता है कि पंत टी-20 में जब मिडल ऑर्डर में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं तो क्या वो एक ओपनर के रूप में अपनी जगह बना सकते हैं? क्या पंत टीम इंडिया के लिए वैसे ओपनर बन सकते हैं, जैसे एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ करते थे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको जॉन बुकानन की बात को गौर से सुनना चाहिए।
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 खेले। गिलक्रिस्ट तीन बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कोच जॉन बुकानन की कोचिंग में गिलक्रिस्ट ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली और वो बुकानन ही थे जिनकी कोचिंग में कंगारू टीम ने लगातार तीन वर्ल्ड कप जीते। स्वाभाविक रूप से बुकानन ने गिलक्रिस्ट को कई सालों से करीब से देखा और इसलिए वो इस सवाल का जवाब बेहतर दे सकते हैं कि क्या पंत भारत के लिए वैसी भूमिका निभा सकते हैं, जैसी गिलक्रिस्ट ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाई थी।