पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया अलग-अलग खिलाड़ियों को ओपनिंग में आज़मा रही है और ऐसे में फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा? इसी बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर तस्वीर पता चल जाएगी।
एशिया कप 2022 यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाना है। पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जबकि टीम इंडिया भी आने वाले कुछ दिनों में अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हो सकता है ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होना तय है।
कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ओपनिगं करते हुए दिख सकते हैं या नहीं। इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए कहा, 'सलामी बल्लेबाज कौन होगा, ये मिलियन डॉलर का सवाल है। केएल राहुल बेशक अब उपलब्ध हो जाएंगे। तो क्या केएल राहुल ओपनिंग करने जा रहे हैं या सूर्यकुमार ओपनिंग करेंगे या ईशान किशन को मौका मिलेगा? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा भी ओपनिंग कर सकते हैं?'