मेलबर्न, 14 अप्रैल | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होना है। लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण इस समय सारी खेल गतिविधियां रूकी हुई है।
कोरोना के कारण कई देशों ने यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रखा है और ऐसे में कई लोगों ने सुझाव दिए हैं कि अगर कोरोना की स्थिति में सुधार होती है तो खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है।
लेकिन आस्ट्रेलिया के महान कप्तान बॉर्डर उन लोगों के विचारों से सहमत नहीं हैं। बॉर्डर ने फोक्स स्पोटर्स न्यूज से कहा, " खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता।"