मोहाली, 26 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट 12वें मैच में सुपर ओवर तक खिंचे एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केप कोबराज ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को एक रन से हरा दिया। सुपर ओवर में केप कोबराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, जसके जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स 10 रन ही बना सका और मैच एक रन से गंवा दिया। कोप कोबराज की तरफ से सुपर ओवर फेंकने वाले गेंदबाज सीब्रांड एंगेलब्रेच्ट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके पहले कोबरास ने टॉस जीतकर पहले बारबाडोस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारबाडोस की शुरुआत खराब रही। कोबरास के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए मात्र 7 रन पर दो विकेट गिरा दिए थे। लेंगवेल्डट ने सलामी बल्लेबाज डॉवरिच (0) को पहले ओवर की चौथी गेंद पर विकेट कीपर विलास के हाथों झिलवाया।
इसके बाद कप्तान ओनटोंग ने रेमन रीफर (1) को रनआउट करके बारबाडोस की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि दिलशान मुनावीरा (42) और जोनाथन कार्टर ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए बारबाडोस स्थिति संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की।