Cape Town Test South Africa reach 141-2 at stumps on Day 2 ()
केपटाउन, 4 जनवरी (CRICKETNMORE) । केपटाउन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के 629 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेलक खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। कप्तान हाशिम अमला 64 और एबी डिविलियर्स 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका पहली पारी में अभी भी 488 रन पीछए है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम का शुरूआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका कुल 7 रन के स्कोर स्तियान वैन जिल के रूप में लगा जिन्हें कॉम्पटन ने रनआउट किया। इसके बाद डीन एल्गर ने कप्तान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए स्टोक्स ने इस साझेदारी को तोड़कर मेहमान टीम को दूसरी सफलता दिलाई। स्टोक्स ने 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे एल्गर को अपना शिकार बनाया।