Advertisement

ढाका टेस्ट में कप्तान क्रैग के शतक से संभला जिम्बाब्वे, पहले दिन 228/6 !

22 फरवरी। कप्तान क्रैग इर्विन (107) के शतक के सहारे जिम्बाब्वे ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 228

Advertisement
ढाका टेस्ट में कप्तान क्रैग के शतक से संभला जिम्बाब्वे, पहले दिन 228/6 ! Images
ढाका टेस्ट में कप्तान क्रैग के शतक से संभला जिम्बाब्वे, पहले दिन 228/6 ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 22, 2020 • 08:07 PM

22 फरवरी। कप्तान क्रैग इर्विन (107) के शतक के सहारे जिम्बाब्वे ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 228 रन का स्कोर बना लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 22, 2020 • 08:07 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और मेहमान टीम ने सात रन के स्कोर पर ही केविन कसुजा (2) का विकेट गंवा दिया। कप्तान क्रैग ने प्रिंस मसवुरे (64) के साथ मिलकर जिम्बाब्वे को संकट से बाहर निकाला।

इसके बाद टीम हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। क्रैग ने 227 गेंदों पर 13 चौके लगाए। उनके अलावा प्रिसं ने 152 गेंदों पर नौ चौके लगाए। वहीं, शिकंदर रजा ने 18 और ब्रैंडन टेलर ने 10 रन बनाए।

कप्तान क्रैग का यह तीसरा शतक है। अपना पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे प्रिंस का यह दूसरा अर्धशतक है। स्टंप्स के समय रेजिस चाकबवा नौ और डोनाल्ड तिरिपानो खाता खोले बिना नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से नईम हसन ने चार और अबु जायेद ने दो विकेट हासिल किए हैं।

Trending

Advertisement

Advertisement