कप्तान दसुन शनाका (नाबाद 74) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शनाका और चमिका करुणारत्ने के बीच 47 गेंदों पर शानदार 86 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा अवेश खान ने दो विकेट चटकाए। वहीं, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटके लगे, क्योंकि सिराज और अवेश ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इस दौरान, पथुम निसानका (1) दनुष्का गुणथिलका (0) और चरित असलंका (4) भारतीय तेज आक्रमण के घुटने टेकते नजर आए, जिससे पावरप्ले में श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 18 रन बनाए।