ICC T20 World Cup (Google)
2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत करेगा। ऐसे में अब इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में एक साल से भी कम का समय बचा है।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल जिन्होंने कल ही यानी 9 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी, उन्होंने अब एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की वजह रोहित शर्मा को टीम की कमान मिलनी चाहिए।
पार्थिव ने कहा कि विराट कोहली साल 2017 की शुरुआत से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करा रहे है। ऐसे में थोड़ा दबाव हटाने के लिए रोहित शर्मा को भारत की टी-20 कप्तानी सौंप देनी चाहिए।