Advertisement

कप्तान कमिंस और लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। मैच के बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertisement
कप्तान कमिंस और लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
कप्तान कमिंस और लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 18, 2024 • 09:17 PM

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए अपने शानदार करियर का अंत किया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा साइन की हुई जर्सी दी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 18, 2024 • 09:17 PM

लियोन ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, "अश्विन के लिए बस सम्मान है। जिस तरह से अश्विन ने पिछले कई सालों में मैदान पर और बाहर खुद को अश्विन किया है, उनकी स्किल्स अद्भुत है। हमारी कुछ चीजों पर अलग राय हो सकती है, लेकिन इसमें कोई सही या गलत नहीं है। लेकिन अश्विन जैसे गेंदबाज से बातचीत करना बहुत शानदार है।"

Trending

अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 24.01 की औसत से 537 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 151 टेस्ट पारियों में 25.76 की औसत से 3503 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 14    अर्धशतक दर्ज है। वनडे करियर की बात करें तो इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 116 मैच में 4.93 के इकॉनमी रेट से 156 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैचों में 6.91 के इकॉनमी से 72 विकेट दर्ज है। बल्ले से उन्होंने 19 पारियों में 184 रन अपने खाते में जोड़े है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि 38 साल के अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। स्टार गेंदबाज आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार है। अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 211 मैच खेले है और 7.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 180 विकेट हासिल किये है। वही बल्लेबाजी करते हुए 118.52 की स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाये है। 

Advertisement

Advertisement