भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए अपने शानदार करियर का अंत किया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा साइन की हुई जर्सी दी।
लियोन ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, "अश्विन के लिए बस सम्मान है। जिस तरह से अश्विन ने पिछले कई सालों में मैदान पर और बाहर खुद को अश्विन किया है, उनकी स्किल्स अद्भुत है। हमारी कुछ चीजों पर अलग राय हो सकती है, लेकिन इसमें कोई सही या गलत नहीं है। लेकिन अश्विन जैसे गेंदबाज से बातचीत करना बहुत शानदार है।"
Pat Cummins & Australian team gifted a signed Australian Jersey for Ravichandran Ashwin pic.twitter.com/LRBQJ5e6VF
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 24.01 की औसत से 537 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 151 टेस्ट पारियों में 25.76 की औसत से 3503 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है। वनडे करियर की बात करें तो इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 116 मैच में 4.93 के इकॉनमी रेट से 156 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 707 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 65 मैचों में 6.91 के इकॉनमी से 72 विकेट दर्ज है। बल्ले से उन्होंने 19 पारियों में 184 रन अपने खाते में जोड़े है।