Cricket Image for ENG vs IND: ICC के जुर्माने से कप्तान कोहली निराश, कहा- दो WTC अंक गंवाना दुखद (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद धीमी ओवर गति के लिए कटे दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक को लेकर निराशा व्यक्त की है।
कोहली ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक टीम के रूप में हमें इस बात से निराशा हुई कि हमने दो अंक गंवाए क्योंकि यह ऐसा कारण है जो हमारे हाथ में नहीं है। हम दो ओवर पीछे रह गए लेकिन हमने दूसरी पारी में कुछ ओवर जल्द ही फेंके।"
उन्होंने कहा, "छोटी सी चीजें हैं जहां हमें 10-15 सेकेंड बचाने हैं जो काफी मायने रखते हैं और हमने दूसरी पारी में ऐसा ही अभ्यास किया था। यह अंक काफी मायने रखते हैं।"