CPL 2020 (Google Search)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 8वां सीजन 18 अगस्त से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में प्लेऑफ समेत कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। ट्रॉफी पर कब्जा करने की रेस के लिए सभी 6 फ्रेचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है और फाइनल टीम का ऐलान कर दिया था। आइए आपको बताते हैं किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल है।
सेंट लूसिया जोक्स
डैरेन सैमी, रोस्टन चेज, मोहम्मद नबी, नजीबउल्लाह जादरान, आंद्रे फ्लैचर, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुजेलेजिन,चेमार होल्डर, ओबेड मैकॉय, रहकीम कॉर्नवॉल. मार्क देयल, जहीर खान, किमानी मेलियस, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, जेविल ग्लेन, साद बिन जफर