Advertisement
Advertisement
Advertisement

खराब प्रदर्शन का कारण पिच : भुवनेश्वर

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2015 • 08:40 PM

साउथम्पटन/नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिच को दोषी ठहराया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2015 • 08:40 PM

भुवनेश्वर ने कहा कि पिछले टेस्ट में हार के बाद हम इंग्लैंड से वापसी की उम्मीद कर रहे थे। इसलिये हमने उनकी मजबूती से वापसी की उम्मीद लगायी थी। विकेट बल्लेबाजों के लिये अच्छी थी और बतौर गेंदबाजी इकाई हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। इंग्लैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 569 रन पर घोषित की। इसके जवाब में स्टंप तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था और टीम 544 रन से पिछड़ रही थी।

Trending

भुवनेश्वर ने पहले दो टेस्ट में और इस टेस्ट में गेंदबाजी की तुलना करते हुए कहा कि कभी कभार ऐसा होता है। हम थक गये थे और करीब दो दिन तक मैदान में थे। इसलिये हम सही गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक ओवर स्पैल गेंदबाजी कराने की रणनीति के बारे में कहा, हम थक गये थे, जैसा कि मैंने कहा। यह बल्लेबाजों के लिये आसान विकेट था इसलिये इस पर गेंदबाजों को कठिनाई हो रही थी। इसलिये कप्तान हमसे एक ओवर का स्पैल कराना चाहता था और व्यक्तिगत रुप से मुझे यह आसान लगा। इस तरह से हम थके नहीं और हमने लय भी हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement