चहल को एमएस धोनी से उनका खास बैट मिला, जिसे वह खुशी-खुशी पंजाब किंग्स की ड्रेसिंग रूम में दिखाने पहुंचे। लेकिन वहां ग्लेन मैक्सवेल और प्रियांश आर्य ने उन्हें जमकर चुटकी ली। मैक्सवेल ने मजे लेते हुए पूछा– "इससे करोगे क्या?" फिर तंज कसते हुए बोले– "तुम तो हर मैच में सब्स्टीट्यूट आउट हो जाते हो!" वहीं प्रियांश ने भी मजाक में कहा– "कोई बच्चा हरियाणा में ये बैट जरूर ले जाएगा।
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल एक खास मोमेंट का हिस्सा बने। चहल को चेन्नई के दिग्गज एमएस धोनी से उनका एक कीमती बल्ला मिला, जिसे पाकर वह बेहद खुश नजर आए। चहल धोनी के इस बैट को लेकर पंजाब की ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और बाकी खिलाड़ियों को दिखाने लगे।
जैसे ही चहल ने बल्ला दिखाया, ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक शुरू कर दिया। उन्होंने चहल से पूछा – "क्या ये CSK वाले धोनी का बल्ला है?" चहल ने मुस्कुराते हुए शैडो बैटिंग की और कहा कि वह इसी बल्ले से बल्लेबाजी करेंगे। इस पर मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा – "तू तो हर मैच में सब आउट हो जाता है।"