Chamari Athapaththu Only 1 woman has scored at least 3 100s in both ODIs & T20Is (Image Source: Twitter)
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने सोमवार (22 जुलाई) को मलेशिया के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिसा एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अट्टापट्टू ने 69 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 7 छ्क्के जड़े। अपनी पारी में 98 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
बता दें कि अट्टापट्टी महिला एशिया कप टी-20 में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
सबसे ज्यादा शतक