SL दिग्गज चमारी अट्टापट्टू ने तूफानी शतक जड़कर बनाया अनोखा World Record, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोके 98 रन रन
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने सोमवार (22 जुलाई) को मलेशिया के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिसा एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में...
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने सोमवार (22 जुलाई) को मलेशिया के खिलाफ रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिसा एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अट्टापट्टू ने 69 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 7 छ्क्के जड़े। अपनी पारी में 98 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
बता दें कि अट्टापट्टी महिला एशिया कप टी-20 में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
Trending
सबसे ज्यादा शतक
महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अट्टापट्टू संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा यूएई की ईशा ओजा ने और तंजानिया की फातुमा किबासु ने इस फॉर्मेट में 3-3 शतक जड़े हैं।