रायपुर, 14 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियन्स लीग टी20 में अपने पहले मैच में लाहौर लायन्स से 6 विकेट से मिली शिकस्त से निराश मुंबई इंडियन्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में अब उनकी टीम दबाव में रहेगी। पोलार्ड ने कहा कि अब हमें अपने दोनों मैच जीतने होंगे। हमारे लिये अगले दोनों मैच अब फाइनल जैसे बन गये हैं।
उन्होंने कहा, दबाव अब हम पर है। हम कभी चैंपियन्स लीग टी20 को आसानी से नहीं जीते। यह महत्वपूर्ण है कि हम अब अपनी पहली रणनीति पर अमल करें। मौजूदा चैंपियन मुंबई अपने दूसरे मैच में अब सदर्न एक्सप्रेस से भिड़ेगा।
मैच के बारे में पोलार्ड ने कहा, हम गेंदबाजों पर कमियां नहीं निकाल सकते लेकिन हमें अधिक रन बनाने चाहिए थे। ओझा ने अच्छी गेंदबाजी की। भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी की। हम शुरू में विकेट नहीं ले पाये लेकिन हमने बीच के ओवरों में वापसी की हालांकि आखिर में हार गये।