Advertisement

अगले दोनों मैच फाइनल जैसे बन गये हैं-पोलार्ड

चैंपियन्स लीग टी20 में अपने पहले मैच में लाहौर लायन्स से 6 विकेट से मिली शिकस्त

Advertisement
Kieron Pollard
Kieron Pollard ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 11:09 AM

रायपुर, 14 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियन्स लीग टी20 में अपने पहले मैच में लाहौर लायन्स से 6 विकेट से मिली शिकस्त से निराश मुंबई इंडियन्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में अब उनकी टीम दबाव में रहेगी। पोलार्ड ने कहा कि अब हमें अपने दोनों मैच जीतने होंगे। हमारे लिये अगले दोनों मैच अब फाइनल जैसे बन गये हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 11:09 AM

उन्होंने कहा, दबाव अब हम पर है। हम कभी चैंपियन्स लीग टी20 को आसानी से नहीं जीते। यह महत्वपूर्ण है कि हम अब अपनी पहली रणनीति पर अमल करें। मौजूदा चैंपियन मुंबई अपने दूसरे मैच में अब सदर्न एक्सप्रेस से भिड़ेगा।

Trending

मैच के बारे में पोलार्ड ने कहा, हम गेंदबाजों पर कमियां नहीं निकाल सकते लेकिन हमें अधिक रन बनाने चाहिए थे। ओझा ने अच्छी गेंदबाजी की। भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी की। हम शुरू में विकेट नहीं ले पाये लेकिन हमने बीच के ओवरों में वापसी की हालांकि आखिर में हार गये।

लाहौर लायन्स के कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपने गेंदबाजों और उमर अकमल की तारीफ की जिन्होंने 18 गेंद पर नाबाद 38 रन की पारी खेली। हफीज ने कहा,गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी। बाद के ओवरों में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। प्रत्येक ने अच्छी गेंदबाजी की। लक्ष्य बड़ा नहीं था और हम जानते थे कि एक अच्छी भागीदारी निभानी होगी। उमर अकमल ने बेजोड़ पारी खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement