चंद्रपॉल ने बनाया टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट मैचों में नाबाद रहने का
नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट मैचों में नाबाद रहने का एक आनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चंद्रपॉल ने 47 बार नाबाद रहने का आकड़ा पूरा करते ही विश्व में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने का तमगा अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड की गणना मुख्य बल्लेबाजों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। चंद्रपॉल ने इस मैच की पहली पारी नॉट आउट 85 रन की पारी खेली जिसके साथ ही वे 157 टेस्ट मैच में 47 बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी बन गये।
Trending
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 46 बार नाबाद रहने का कारनाम कर चुके है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्ड 44 बार, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस 40 बार और वेस्ट इंडीज के लांस गिब्स ने 39 बार ये कारनाम किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप