श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी के हटने के बाद सिंपाला को मिला मौका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि जूनियर डाला की जगह तेज गेंदबाज लुथो सिंपाला को श्रीलंका दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट कर कहा, "जूनियर डाला के स्वास्थ्य
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि जूनियर डाला की जगह तेज गेंदबाज लुथो सिंपाला को श्रीलंका दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर कहा, "जूनियर डाला के स्वास्थ्य कारणों की वजह से हटने के कारण सिंपाला को टीम में शामिल किया गया है।"
साउथ अफ्रीका बुधवार को कोलंबो के लिए रवाना होगी। वनडे टीम में क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिदी और डेविड मिलर नहीं होंगे लेकिन यह तीनों खिलाड़ी टी20 में शामिल होंगे। श्रीलंका ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से 10 दिनों तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है।
Trending
#Proteas Squad Update
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) August 23, 2021
Lutho Sipamla has joined the squad as Junior Dala has been withdrawn due to medical reasons#SRIvSA #ThatsOurGame pic.twitter.com/lts7wplS0X
साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के साथ दो से 14 सितंबर के बीच तीन वनडे और तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।
साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :
Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021
तेम्बा बावुमा (कप्तान), ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मारक्रम, वियान मुल्डर, एनरिच नॉत्र्जे, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसैन, काइल वेरिने, लिजाड विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिंपाला और ड्वेन प्रिटोरियस।