बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान की हालत वैसे ही पतली थी, और ऊपर से एक अजीब रनआउट ने फैंस को चौंका दिया। फखर ज़मान, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना रहे थे, खुशदिल शाह की कॉल और अचानक लिए गए ‘नहीं दौड़ो’ फैसले का शिकार बन गए। ये मज़ेदार रनआउट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की गड़बड़ी का नया उदाहरण बन गया।
ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार, 20 जुलाई को खेले गए पहले टी20 में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन टीम 110 रन पर सिमट गई। इस मुश्किल हालात में फखर ज़मान ही एकमात्र बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 34 गेंद पर 44 रन (6 चौके, 1 छक्का) जड़े और टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि आप कहेंगे गरीबी में आटा गीला।
हुआ यूं कि 12वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर खुशदिल शाह ने शॉट खेला और रन के लिए पुकारा। दोनों बल्लेबाज़ आराम से एक रन पूरा कर चुके थे। खुशदिल ने दूसरा रन लेने का इशारा किया और दोनों दौड़ पड़े, लेकिन बीच पिच तक पहुंचते ही खुशदिल ने अचानक ‘नो रन’ कह दिया। फखर ज़मान, जो पहले ही आधी पिच पार कर चुके थे, वापस लौटने लगे, मगर तब तक तस्किन अहमद का थ्रो सीधा विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में पहुंचा और उन्होंने बिना समय गंवाए स्टंप उड़ा दिए। यह गड़बड़ी इतनी अजीब थी कि इसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जमकर मीम्स बनने लगे।