WATCH:लाहौर स्टेडियम में भारतीय झंडे पर हंगामा, फैन की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल (Image Source: Google)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फैन को भारतीय झंडा लहराने की वजह से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या है मामला?
22 फरवरी को हुए इस मैच के दौरान, एक क्रिकेट फैन को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराते देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को झंडा हाथ से छीनकर तुरंत स्टेडियम से बाहर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे हिरासत में लेने के बाद मारपीट भी की गई। हालांकि, इस घटना पर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह रही VIDEO