WATCH: लाहौर स्टेडियम में भारतीय झंडे पर हंगामा, फैन की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। एक फैन को भारतीय झंडा लहराने की वजह से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया..

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फैन को भारतीय झंडा लहराने की वजह से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या है मामला?
22 फरवरी को हुए इस मैच के दौरान, एक क्रिकेट फैन को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराते देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को झंडा हाथ से छीनकर तुरंत स्टेडियम से बाहर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे हिरासत में लेने के बाद मारपीट भी की गई। हालांकि, इस घटना पर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Trending
यह रही VIDEO
सोशल मीडिया पर बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि सुरक्षा अधिकारियों का ऐसा बर्ताव गलत था, तो कुछ इसे भारत-पाकिस्तान के पुराने रिश्तों से जोड़ रहे हैं। इस विवाद के बीच एक और दिलचस्प बात यह रही कि मैच से पहले सभी देशों के राष्ट्रगान बजाए गए, जिसमें भारतीय राष्ट्रगान भी शामिल था।
वीडियो की सच्चाई पर सवाल
हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अभी तक इस घटना की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है और पाकिस्तानी अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं।