फाइनल में जगह बनाने के लिये भिड़ेंगे चेन्नई और बेंगलुरु
आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कल चेन्नई का सामना रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। चेन्नई और बेंगलुरु को रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी पसीना बहाना होगा।
नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कल चेन्नई का सामना रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। चेन्नई और बेंगलुरु को रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिये काफी पसीना बहाना होगा।
यह मुकाबला भारत के वनडे कप्तान धोनी और टेस्ट कप्तान कोहली की नेतृत्व क्षमता का भी होगा। पिछले रिकॉर्ड के आधार पर हालांकि चेन्नई का पलड़ा भारी होगा। इस बार आईपीएल में दो बार दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है और दोनों बार चेन्नई ने बाजी मारी।
Trending
धोनी की टीम ने 27 और 24 रन से ये मुकाबले जीते थे। मौजूदा फार्म को आधार माने तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है। दो बार की चैम्पियन चेन्नई को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने 25 रन से हराया।
अब उसे रिकॉर्ड छठी बार फाइनल में जगह बनाने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना होगा। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सबसे कामयाब टीम रही है जिसने 2010 और 2011 में खिताब जीते और अब तक पांच बार फाइनल में पहुंच चुकी है।
एजेंसी