Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई ने पंजाब को 65 रन से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए

Advertisement
Dwayne Bravo
Dwayne Bravo ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:30 AM

2 अक्टूबर/हैदराबाद (CRICKERNMORE) । गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए रहे दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 65 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरी बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची है। 4 अक्टूबर को फाइनल में चेन्नई का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में केवल 117 रनों पर सिमट गई। 39 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 67 रन की पारी खेलने के लिए ड्वेन ब्रावो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:30 AM

टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। चेन्नई टीम को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ के रूप में लगा। 14 रन बनाने वाले स्मिथ परविंदर अवाना की स्लो गेंद को पढ़ नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद टी-ट्वंटी स्पेशलिस्ट सुरेश रैना ब्रैंडन मैकुलम के साथ देने के लिए क्रीज पर आए। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे। रैना और मैकुलम दोनों ही केवल 6-6 रन बनाए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। डु प्लेसिस ने 33 गेदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। मिथुन मन्हास की जगह टीम में शामिल हुए पवन नेगी केवल 8 रन बनाकर चलते बने और कप्तान धोनी तो खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में रविंद्र जडेजा ने 13 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली और चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया।

Trending

ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पंजाब की टीम का कोई भी खिलाड़ी चेन्नई के गेंदबाजों के सामनें नहीं टिक पाया। पंजाब के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवैल और वीरेंद्र सहवाग तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 34 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पंजाब की टीम के 6 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए। टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। पंजाब के लिए पुछल्ले बल्लेबाज अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मिलर ने 22 रन,करणदीप सिंह ने 17 रन और मनन वोहरा और अनुरीत सिंह ने 16-16 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 117 रन स्कोर तक पहुंच सकी। चेन्नई के लिए आशीष नेहरा,मोहित शर्मा,पवन नेगी और सुरेश रैना ने 2-2 और आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement