मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर फिर सवाल उठाए है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 18 अक्टूबर(सोमवार) को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार मिलेगी।
आकाश चोपड़ा ने मैच खत्म होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा की चेन्नई की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार उनके बल्लेबाजों द्वारा धीमी बल्लेबाजी है। उन्होंने कहा कि यह चेन्नई की बेहद खराब बल्लेबाजी का ही नतीजा है की उनकी टीम प्लेऑफ के दौड़ से अब लगभग बाहर हो चुकी है।
आकाश चोपड़ा ने कहा," चेन्नई एक्प्रेस अब एक मालगाड़ी बन गई है। उन्होंने काफी धीमा खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें प्रतियोगिता में सातवीं हार झेलनी पड़ी। यह बहुत ही ज्यादा सोचने वाली बात है। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह आईपीएल अब लगभग खत्म हो चूका है। "