तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स तो बहुत पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से बाहर हो चुकी है, लेकिन रविवार को उसने किंग्स इलेवन पंजाब का खेल बिगाड़ दिया। चेन्नई ने शेख जाएद स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ खेला गया मैच नौ विकेट से जीता और पंजाब को प्लेऑफ की रेस बाहर कर दिया। चेन्नई को जीत के लिए 154 रन बनाने थे जो उसने ऋतुराज गायकवाड के लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर बना लिए।
इस जीत से चेन्नई ने पंजाब का खेल बिगाड़ दिया। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए थी, लेकिन चेन्नई ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पंजाब ने दीपक हुड्डा (नाबाद 62 रन, 30 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्के) की आखिरी ओवरों में खेली गई बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे। चेन्नई ने गायकवाड (नाबाद 62, 49 गेंदें, 6 चौके, 1 छक्का) की बदौलत 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।