Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: केकेआर को रौंदकर चौथी बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स

सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86) रनों की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल...

IANS News
By IANS News October 15, 2021 • 23:51 PM
Cricket Image for IPL 2021: केकेआर को रौंदकर चौथी बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स
Cricket Image for IPL 2021: केकेआर को रौंदकर चौथी बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स (Image Source: Google)
Advertisement

सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस (86) रनों की शानदार पारी के बाद शार्दुल ठाकुर (3/38) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।

सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस के 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। देखें स्कोरकार्ड

Trending


केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 रन और वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे 50 रन बनाए। सीएसके की तरफ से शार्दुल के अलावा रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

केकेआर की पारी में शुभमन और वेंकटेश के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका और नितीश राणा (0), सुनील नारायण (2), दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0), राहुल त्रिपाठी (2), कप्तान इयोन मोर्गन (4) और शिवम मावी 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि लॉकी फग्र्यूसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इससे पहले, सीएसके की पारी में डू प्लेसिस के अलावा रुतुराज गायवाड़ ने 32 और रॉबिन उथप्पा ने 31 रन बनाए जबकि मोइन अली 37 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से नारायण ने दो विकेट लिए और मावी को एक विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS