हार मानने को तैयार नहीं हैं माही के दीवाने, दिल जीत लेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम से आया ये 14 सेकेंड का VIDEO
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण CSK और GT के बीच होने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मैच तय समय से शुरू नहीं हो सका है।
IPL 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाना है। हालांकि यह बेहद जरूरी मुकाबला बारिश के कारण तय समय से शुरू नहीं हो सका है। क्रिकेट फैंस निराश हैं, हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिया वायरल हुआ है जिसे देखकर माही फैंस का दिन बन जाएगा।
दरअसल, यह वायरल वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से सामने आया है। इस 14 सेकेंड के वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भारी बारिश के बीच भी सीएसके को सपोर्ट कर रहे हैं। इस वीडियो में हजारों फैंस को सीएसके-सीएसके के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।
Trending
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में सीएसके को खूब सपोर्ट मिला है। खबरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे, हालांकि माही ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ साफ नहीं किया है। हाल ही में धोनी ने यह बयान दिया था कि आईपीएल 2023 के बाद भी उनके पास अपने रिटायरमेंट पर विचार करने के लिए 8-9 महीने होंगे ऐसे में वह खुद को प्रेशर नहीं देना चाहते।
The support of Chennai crowd is unbelievable in IPL Finals CSK vs GT, Even in rain they chanting CSK CSK at Narendra Modi Stadium Ahmedabad #IPL2023Final #CSKvGT #IPLFinal #NarendraModiStadium #IPL2023Final #MSDhoni #HardikPandya pic.twitter.com/dUobnzgqAn
— Devon Conway (@imdevonconway) May 28, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
माही के बयान से यह साफ है कि वह अपने रिटायरमेंट पर क्या फैसला लेते हैं फिलहाल वह इसके बारें में कुछ साझा नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हो रही है। यही वजह है आईपीएल फाइनल तय समय से शुरू नहीं हो सका है। क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर आज बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर आज यह मुकाबला नहीं हो पाता तो आईपीएल 2023 का फाइनल सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा।