IPL 2020: सुरेश रैना की वापसी का दरवाजा बंद,चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेबसाइट से हटाया उप-कप्तान का नाम
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर चले जाने के बाद उसके कारण को लेकर कई अलग-अलग बातें सामने आई है। हालांकि रैना ने निजी कारण का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 में ना खेलने
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर चले जाने के बाद उसके कारण को लेकर कई अलग-अलग बातें सामने आई है। हालांकि रैना ने निजी कारण का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 में ना खेलने की बात कहीं। बीच में रैना ने अपने कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने फैंस को यह संकेत दिया था कि वो शायद आईपीएल में अपने टीम चेन्नई के साथ वापस जुड़ जाएंगे लेकिन अब एक हालिया घटना से फैंस की उम्मीदों को गहरा झटका लगेगा।
आईपीएल से चले जाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की ऑफिशियल वेबसाइट ने उप-कप्तान रैना का नाम और फोटो टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट में से हटा दी है।
Trending
कुछ दिनों पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा था कि वो रैना निजी कारण से आईपीएल छोड़ के गए है इसलिए वो ऐसा कुछ हस्तक्षेप नहीं करेंगे की रैना को परेशानी हो। उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि वो रैना की वापसी का इंतजार नहीं कर रहे है। यहां तक चेन्नई सुपर किंग्स की इस ऑफिशियल वेबसाइट से हरभजन सिंह के फोटो और नाम को भी हटा दिया गया है।
आपकों बता दें की चेन्नई की टीम ने रैना की जगह किसी और को रिप्लेसमेंट के तौर पर भी नहीं चुना है।