CSK Retention List: चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार, 15 नवंबर को आईपीएल के आगामी ऑक्शन से अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट साझा की। गौरतलब है कि उन्होंने मथीशा पथिराना समेत कुल 10 खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड से बाहर कर दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी स्क्वाड से तीन विदेशी और सात भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इन विदेशी खिलाड़ियों में 'बेबी मलिंगा' के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र शामिल हैं। वहीं CSK की टीम से जो भारतीय खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं उनमें दीपक हुड्डा, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, वंश वेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, और शेख राशीद का नाम शामिल है।
ये भी जान लीजिए कि CSK के तीन और बड़े खिलाड़ी टीम से अलग हो चुके हैं जिनमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और सैम करन का नाम दर्ज है। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया है जिस वज़ह से वो आगामी सीजन नहीं खेलेंगे, वहीं रविंद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड के जरिए अब राजस्थान रॉयल्स ने अपना हिस्सा बना लिया है।