चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुदगल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं, और अब
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुदगल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं, और अब कार्रवाई का वक्त है।
न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहते हुए यह भी कहा कि उसका (सुप्रीम कोर्ट का) मानना है कि आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स को आगे किसी भी जांच के बगैर अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए। इसे लेकर कोर्ट ने बीसीसीआई को कड़ी फटकार भी लगाई है।
Trending
सुप्रीम कोर्ट ने टीम की मालिक इंडिया सीमेंट्स के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। और पूछा है कि इसमें श्रीनिवासन परिवार की कितनी हिस्सेदारी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी कहा कि क्यों न बीसीसीआई के ठीक ढंग से चुनाव कराए जाएं और जिन लोगों पर सवाल उठे हैं, उन्हें चुनावों से दूर रखा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील