चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस- MyTeam11 फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2020, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस दिनांक - 23 अक्टूबर, 2020 समय - शाम 7:30 बजे IST स्थान - शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी चेन्नई सुपर किंग्स बनमा मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू : एक तरफ जहां...
आईपीएल 2020, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस: मैच डिटेल्स
- दिनांक - 23 अक्टूबर, 2020
- समय - शाम 7:30 बजे IST
- स्थान - शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स बनमा मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू :
एक तरफ जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने के कगार पर है वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम अब प्लेऑफ के दौड़ से लगभग बाहर होते हुए दिखाई दे रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स -
चेन्नई की टीम के लिए इस सीजन उनकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी सरदर्द रही है। अगर टीम के एक या दो बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे है। वॉटसन ने कुछ मैचों में रन जरूर बनायें लेकिन वो अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से भी पिछले कुछ मैचों से रन नहीं निकल रहे है। अंबाती रायडू भी छोटी पारियों को बड़ी में तब्दील नहीं कर पा रहे है। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उनके कप्तान धोनी के बल्लेबाजी को लेकर है। धोनी इस सीजन में अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है और लगातार फ्लॉप हो रहे है। हालांकि सैम कुरेन जरुरत पड़ने पर टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाएं है।
चेन्नई की गेंदबाजी की बात करे तो टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन भी गेंद के साथ स्विंग करवाने में माहिर है। स्पिन गेंदबाजी चेन्नई की सबसे बड़ी कमजोरी रही है और टीम के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला बुरी तरह फ्लॉप रहे है। रविंद्र जडेजा ने भी अपने स्पिन गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं किया है और आने वाले मैचों में अगर चेन्नई को कुछ अच्छा करना है तो टीम के स्पिन गेंदबाजों को नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने होंगे।
मुंबई इंडियंस -
मुंबई इंडियंस आईपीएल में एक ऐसी टीम में है जिसमें जबरदस्त गेंदबाज, बल्लेबाज व ऑलराउंडर है। अगर कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ दे तो क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जबरदस्त फॉर्म में है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर क्रुणाल पांड्या और नाथन कूल्टर नाइल भी अपने बल्ले से रन बना सकते है।
इसके अलावा अगर हम गेंदबाजी की बात करे तो जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया है। ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल भी किफायती गेंदबाजी कर रहे है। स्पिन आक्रमण में राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
HEAD TO HEAD :
- कुल मैच - 31
- मुंबई इंडियंस - 18
- चेन्नई सुपर किंग्स - 13
टीम न्यूज
चेन्नई सुपर किंग्स - टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके है। ब्रावो की जगह अगले मैच में इमरान ताहिर या मिशेल सेंटनर को मौका मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस - इस टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई समस्या नहीं है।
मौसम का हाल - मैच के दिन वहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट - टॉस जीतकर कोई भी टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव / एन जगदीसन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेज़लवुड / मिशेल सेंटनर
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस फैंटेसी इलेवन:
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक (उप-कप्तान)
बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा
ऑलराउंडर्स - कीरोन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन
गेंदबाज - दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह