Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान को हराकर शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगा चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स का मकाबला कल राजस्थान रायल्स से होगा। चेन्नई का लक्ष्य राजस्थान को हराकर पहले चरण की हार का बदला चुकता करने के अलावा शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करने का होगा।

Advertisement
CSKvRR
CSKvRR ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 03:52 PM

नई दिल्ली, 09 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई सुपर किंग्स का मकाबला कल राजस्थान रायल्स से होगा। चेन्नई का लक्ष्य राजस्थान को हराकर पहले चरण की हार का बदला चुकता करने के अलावा शीर्ष पर अपनी जगह पुख्ता करने का होगा। चेन्नई ने अपना अभियान लगातार तीन जीत दर्ज करके शुरू किया लेकिन 19 अप्रैल को राजस्थान रायल्स ने उसके विजय अभियान पर रोक लगाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2015 • 03:52 PM

दो बार की चैम्पियन टीम ने हालांकि अपनी लय नहीं खोई और लगातार चार जीत दर्ज की। इसके बाद उसे कोलकाता और हैदराबाद ने हराया। उसने रायल चैलेंजर्स बंगलुरु को हराकर वापसी की लेकिन पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार गए। महेंद्र सिंह धोनी की टीम कल रायल्स को हराकर जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होगी।

Trending

दूसरी ओर राजस्थान ने शुरूआत में लगातार पांच जीत दर्ज की लेकिन 21 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे हराया। उन्हें फिर आरसीबी ने हराया। केकेआर और आरसीबी के खिलाफ उसके दो मैच बारिश में धुल गए। शेन वाटसन की टीम ने तीन मई को दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत दर्ज की लेकिन फिर सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। 

अब 12 मैचों में छह जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान तालिका में दूसरे स्थान पर है और कल जीत के साथ प्लेआफ में जगह पक्की करना चाहेगा। धोनी की अगुवाई में चेन्नई 11 में से सात मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है। दो बार की चैम्पियन टीम के पास ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ जैसे सलामी बल्लेबाज हैं जबकि मध्यक्रम में सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और खुद धोनी हैं।
एजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement