Advertisement

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के गेंदबाजी करने पर लगा बैन, चेतन सकारिया का गेंदबाजी एक्शन भी पाया गया संदिग्ध

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। हालांकि उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया...

Advertisement
Chetan Sakaria named in suspected bowling action list Manish Pandey banned from bowling
Chetan Sakaria named in suspected bowling action list Manish Pandey banned from bowling (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2023 • 12:02 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। हालांकि उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार बीसीसीआई ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को सभी आईपीएल फ्रेचाइजी को उसकी जानकारी दी है कि सकारिया उन 7 खिलाड़ियों की लिस्ट में है जिनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2023 • 12:02 PM

सकारिया ने 19 आईपीएल मैच खेले हैं, वहीं भारत के लिए एक वनडे औऱ दो टी-20 इंटरनेशनल। सकारिया फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बता दें कि वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलते हैं। सकारिया चोटिल होने के चलते सौराष्ट्र के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी औफ विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए। 

Trending

सकारिया को आगामी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। 

सकारिया के अलावा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के तनुश कोटियन, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन कुन्नुमल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के चिराग गांधी, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सलमान निज़ार, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सौरभ दुबे और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अर्पित गुलेरिया का नाम शामिल है।

इसके अलावा कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत के गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया है। 

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी फाइनल हुए हैं, जिसमें 214 भारतीय औऱ 119 विदेशी खिलाड़ी हैं,जिसमे दो एसोसिएट देश के। 116 कैप्ड और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। 
 

Advertisement

Advertisement