Advertisement

क्या चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर हो गया है खत्म? फैंस बोले- 'एक मौका तो बनता था'

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है लेकिन इस टीम में चेतेश्वर पुजारा का नाम ना देखकर कुछ फैंस हैरान हैं और वो सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Advertisement
क्या चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर हो गया है खत्म? फैंस बोले- 'एक मौका तो बनता था'
क्या चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर हो गया है खत्म? फैंस बोले- 'एक मौका तो बनता था' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 23, 2023 • 05:17 PM

WI vs IND 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है जबकि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। WTC Final में फ्लॉप रहने वाले पुजारा की जगह को लेकर पहले से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और अब चयनकर्ताओं ने वही किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 23, 2023 • 05:17 PM

हालांकि, पुजारा को बाहर किए जाने से कुछ लोग काफी नाखुश हैं और वो चयनकर्ताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप हुए थे फिर सिर्फ पुजारा पर ही गाज़ क्यों गिराई गई। जबकि कुछ फैंस का कहना है कि पुजारा को एक और मौका देना चाहिए था।

Trending

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पुजारा को बाहर किए जाने पर रिएक्ट कर रहे हैं।

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपमानजनक हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जा रहा है और इस दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों के साथ होगी, जो 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होंगे। इसके बाद 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। 

Advertisement

Advertisement