केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के पास मौका था कि वो मैच में वापसी कर सके लेकिन चेतेश्वर पुजारा की गलती ने टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कीगन पीटरसन काफी तेज़ी से रन बना रहे थे और जसप्रीत बुमराह भी अपनी पूरी ज़ान झोंक रहे थे।
आखिरकार बुमराह की मेहनत रंग लाई और पीटरसन के बल्ले का किनारा लग गया गेंद स्लिप्स में खड़े पुजारा के हाथों में गई लेकिन पुजारा ये आसान सा कैच टपका गए। इसके बाद उनके चेहरे का रंग भी उड़ा हुआ दिखा क्योंकि उन्हें भी पता था कि कहीं न कहीं उन्होंने कैच नहीं बल्कि सीरीज छोड़ दी है।
ये घटना अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर में घटित हुई और उस समय पीटरसन 59 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पुजारा का ये ड्रॉप टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा और आउट होने से पहले पीटरसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। पुजारा के ड्रॉप कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Poor with the bat, dropped catch in the slips, nothing going right for Pujara! #pujararahane #INDvsSA #SAvsIND #INDvsSAF pic.twitter.com/WNGm9qINoo
— CricNet™ - Woodstrait Sports Club (WSC) (@CRICNETWSC) January 14, 2022