IND vs WI Test: इन 3 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन की मिली है सजा (Image Source: Google)
WI vs IND 2023: भारतीय चयनकर्ताओं ने जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली निराशाजनक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी होगी और अब ऐसा ही देखने को मिला है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन पर WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद गाज गिरी है।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं। जी हां, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पुजारा को शामिल नहीं किया गया है इसकी बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका खराब प्रदर्शन रहा। WTC फाइनल में पुजारा ने दो इनिंग में कुल मिलाकर सिर्फ 41 रन बनाए।