टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा कोलंबो टेस्ट में रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे यह चेतेश्वर पुजारा के करियर का 50वां
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे
यह चेतेश्वर पुजारा के करियर का 50वां टेस्ट मैच होगा औऱ वह खास मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे। पुजारा आखिरी बार जब कोलंबो के इस मैदान पर खेले थे तब उन्होंने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई थी।
Trending
पुजारा ने अब खेले गए 49 टेस्ट की 83 पारियों में 52.18 की औसत से 3966 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शानदार शतक शुमार हैं। अगल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा 34 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
इस मामले में वह दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे। द्रविड़ ने 48 टेस्ट मैचों की 84 पारियों में 4000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था। द्रविड़ ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के इस ही ग्राउंड पर किया था, जहां टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी।
पुजारा के पास सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। सचिन ने 58 मैचों की 86 पारियों में ये कमाल किया था।
भारत के लिए सबसे तेज 4 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने 48 टेस्ट की 79 पारियों में ये कमाल किया था। दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं 43 मैचों में 81 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए थे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा ने 153 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला चार दिन के अंदर ही 304 रन से जीत लिया।
It's been an amazing journey so far & I thank each one of you for the constant support. The next one will be very special for me. #50thTest pic.twitter.com/4B91ThHdmW
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) August 1, 2017