Advertisement

'मल्लू की भीड़ संजू सैमसन को BCCI के खिलाफ खड़ा कर रही है, और ऋषभ पंत को नीचा दिखा रही है'

ऋषभ पंत और संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी लोग खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। इस बीच संजू सैमसन के कोच ने इस डिबेट को लेकर बड़ी बात कही है।

Advertisement
Cricket Image for Childhood Coach Biju On Sanju Samson Vs Rishabh Pant Debate
Cricket Image for Childhood Coach Biju On Sanju Samson Vs Rishabh Pant Debate (Sanju Samson vs Rishabh Pant)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 29, 2022 • 02:50 PM

Sanju Samson vs Rishabh Pant: ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच कौन बेहतर है? किस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए इसको लेकर माहौल गरमाया हुआ है। फैंस संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में खिलाए जाने के समर्थन में हैं। इस बीच जनता के भावनात्मक प्रकोप पर संजू सैमसन के बचपन के कोच बीजू ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने माना है कि सैमसन बनाम पंत बहस फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर बहुत अधिक राय व्यक्त करने के कारण बढ़ गई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 29, 2022 • 02:50 PM

क्रिकेटनेक्स्ट के साथ बातचीत के दौरान संजू सैमसन के बचपन के कोच ने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो हो रहा है जिसके चलते लोग बिना वजह ऋषभ पंत के खिलाफ हो गए हैं। पंत टीम में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। देखिए पंत और संजू सैमसन के बीच कोई टक्कर नहीं है। सैमसन खेल रहे हैं और शुद्ध बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए खेल सकते हैं। पंत की कीपिंग स्किल बहुत अच्छी है।'

Trending

कोच बीजू ने आगे कहा, 'अगर आप पिछले कुछ समय में देखें तो पंत ने कोई बड़ी चूक नहीं की है और ना ही स्टंप के पीछे कोई गलती की है। उन्होंने लंबे समय से लाल और सफेद दोनों गेंदों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हो सकता है कि वह अभी थोड़ा बैकफुट पर हों। जब आप एडम गिलक्रिस्ट या वीरेंद्र सहवाग जैसे प्रभावशाली खिलाड़ियों की बात करते हैं तब असफल होने पर भी उनपर भरोसा किया जाना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत का ODI औसत 30 है, 11 मैचों में संजू सैमसन का औसत 60 का है'

कोच बीजू ने कहा, 'मुझे यह पसंद नहीं आ रहा है कि मल्लू की भीड़ संजू सैमसन को बीसीसीआई के खिलाफ कैसे खड़ा कर रही है और ऋषभ पंत को नीचा दिखा रही है। यह बहुत गलत है और बिल्कुल भी ठीक नहीं है। केरल के राजनीतिक नेताओं को लगता है कि क्रिकेट राजनीति का एक और खेल है और वो कह रहे हैं कि संजू पीड़ित है। नहीं, कदापि नहीं। मैं ऐसा नहीं मानता और बात बस इतनी है कि परिस्थितियां उसके पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। उसे जानबूझकर निशाना नहीं बनाया जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में जानबूझकर किसी को निशाना बनाया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण जैसे कोच हैं, मुझे ऐसा होते नहीं दिख रहा है।'

Advertisement

Advertisement