WPL 2025 से पहले यूपी वॉरियर्स और RCB की टीम में हुए बड़े बदलाव, इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री (Image Source: Google)
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि इस सीजन के शुरू होने से पहले यूपी वॉरियर्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। इन दोनों ही टीमों ने अपने चोटिल और टूर्नामेंट के लिए अनुपस्थित खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
RCB की टीम में हुई दो घातक ऑस्ट्रेलियंस की एंट्री
WPL 2025 के आगाजी सीजन से पहले आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन और तेज गेंदबाज़ केट क्रॉस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा की है।