आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की एक बड़ी समस्या अभी भी बनी हुई है। टीम के लिए हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना अभी भी चिंता का कारण है।
भारतीय टीम के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का चुनाव हुआ तो तब सेलेक्टर्स ने कहा था कि पांड्या इस बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाजी करेंगे। हालांकि आईपीएल में पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर नहीं फेंका और इस चीज ने भारतीय टीम के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा,"जब हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया था तब सेलेक्टर्स ने सोचा था कि वो गेंदबाजी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने दल में केवल तीन गेंदबाजों को ही जगह दी है। हार्दिक को टीम के चौथे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने की सोच रहे थे।"