Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘यहां होने पर खुश हूं’, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्स ने दिल छूने वाली तस्वीर की पोस्ट

न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी क्रिस केर्न्‍स (Chris Cairns) को चार महीने पहले दिल का खतरनाक दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह लकवाग्रस्त हो गए थे। लेकिन अब ऑलराउंडर ने व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें...

IANS News
By IANS News January 01, 2022 • 18:56 PM
Chris Cairns progressing well; posts images of him playing cricket sitting in a wheel-chair
Chris Cairns progressing well; posts images of him playing cricket sitting in a wheel-chair (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी क्रिस केर्न्‍स (Chris Cairns) को चार महीने पहले दिल का खतरनाक दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह लकवाग्रस्त हो गए थे। लेकिन अब ऑलराउंडर ने व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

अगस्त में केर्न्‍स को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें सिडनी ले जाया गया था।

Trending


जिसके बाद वह चौथी ओपन हार्ट सर्जरी से बच गए थे, लेकिन इस दौरे का उन पर काफी प्रभाव पड़ा था, जिससे वह कमर से नीचे तक लकवाग्रस्त हो गए थे।
न्यूजीलैंड के 51 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें वह पूल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।

केर्न्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "क्रिकेट और पूल टाइम। यहां होने पर खुश हूं, महान साथियों का आभारी हूं।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, केर्न्‍स की पुनर्वास दिनचर्या में जिम में पांच घंटे, सप्ताह में छह दिन काम करना शामिल है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement