X close
X close

Chris cairns

Cricket Image for मास्टर माइंड बन गए थे मास्टर ब्लास्टर, द वॉल संग मिलकर रचा था क्रिस क्रेन्स के लिए
Image Source: Google

मास्टर माइंड बन गए थे मास्टर ब्लास्टर, द वॉल संग मिलकर रचा था क्रिस क्रेन्स के लिए चक्रव्यूह; लाइन लेंथ भूल बैठा था गेंदबाज़

By Nishant Rawat April 24, 2023 • 14:36 PM View: 1639

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, यही वजह है आज उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है। लेकिन, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे सचिन तेंदुलकर के क्रिकेटिंग करियर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसके दौरान लिटिल मास्टर ने अपने दिमाग की ताकत का 100 प्रतिशत इस्तेमाल किया था। दरअसल, एक बॉलिंग फ्रेंडली कंडीशन में सचिन तेंदुलकर ने द वॉल यानी राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज़ क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हवाईयां उड़ाई थी।

खेला था माइंड गेम: सचिन तेंदुलकर ने खुद इस घटना को याद करते हुए एक इंटरव्यू में किस्सा साझा किया था। लिटिल मास्टर बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। कीवी टीम के गेंदबाज़ क्रिस क्रेन्स गेंद को लहरा रहे थे। गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलना शुरू हो गया था। क्रिस, सचिन और राहुल द्रविड़ को भी बिट कर रहे थे।

Related Cricket News on Chris cairns