चेतेश्वर पुजारा ने 91 रन बनाकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसे आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बने
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे दिन 91 रनों से आगे बल्लेबाजी करे उतरे पुजारा दिन के चौथे ही ओवर में
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे दिन 91 रनों से आगे बल्लेबाजी करे उतरे पुजारा दिन के चौथे ही ओवर में आउट हो गए, उन्हें ओली रॉबिन्सन ने अपना शिकार बनाया। 189 गेंदों का सामना करते हुए पुजारा ने 15 चौके लगाए।
पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो पिछले दिन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए हैं।
Trending
यह छठी बार है जब वह पिछली दिन के स्कोर बिना कोई रन जोड़े आउट हुए हैं, जो कि बतौर भारतीय सबसे ज्यादा है। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (5 बार) को पीछे छोड़ा है। जैक कैलिस और क्रिस केर्न्स भी 6 बार पिछले दिन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हुए हैं।
The sixth time Pujara has been dismissed without adding to his overnight score - the most for India surpassing Rahul Dravid's five. Vijay Hazare, Tendulkar & Kohli all have been dismissed four times each.#ENGvIND https://t.co/JHxcGqldzi
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 28, 2021
पुजारा करियर में दूसरी बार नर्वस नाइटीज में आउट हुए हैं। यह लगातार 37वीं टेस्ट पारी है, जब उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। चौथे दिन उनके पास शतकों का सूखा खत्म करने का मौका था, लेकिन चूक गए।
बता दें कि इस सीरीज मेंयह पुजारा का पहला अर्धशतक था। इस सीरीज की 6 पारियों मे उनके नाम 162 रन दर्ज हैं।