गेल के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स और जमैका को मिली जीत
5 जुलाई,पोर्ट ऑफ स्पेन(CRICKETNMORE)। क्रिस गेल के नाबाद तूफानी शतक के बदौलत कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016 के छठे मुकाबले में जमैका तलावाह ने त्रिनबागो नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। जमैका की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि
5 जुलाई,पोर्ट ऑफ स्पेन(CRICKETNMORE)। क्रिस गेल के नाबाद तूफानी शतक के बदौलत कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016 के छठे मुकाबले में जमैका तलावाह ने त्रिनबागो नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया। जमैका की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि नाइटराइडर्स की चार मैचों में यह तीसरी हार है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका ने 10 गेंद बाकी रहते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Trending
जमैका के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले त्रिनबागो नाइटराइडर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद हाशिम अमला (74 रन) औऱ कॉलिन मुनरो (55) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से नाइटराइडर्स ने 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जमैका के लिए डेल स्टेन, इमाद वासिम औऱ के विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्रिस गेल ने 54 गेंदों में 11 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 108 रन की तूफानी पारी खेली। गेल के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 औऱ कुमार संगाकारा ने 20 रन की पारी खेली।
नाइट राइडर्स के सुनील नरेन के अलावा कोई औऱ गेंदबाज कुछ खास कमाल नही दिखा पाया। नरेन ने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा एक विकेट कप्पान ड्वेन ब्रावो के हिस्से में आया।