Advertisement

गेल पर महिला पत्रकार से डेटिंग के लिए पूछने पर लगा जुर्माना

होबार्ट (आस्ट्रेलिया), 5 जनवरी | वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के बाद एक टेलीविजन चैनल की महिला पत्रकार से डेटिंग के लिए पूछना महंगा पड़ा। मंगलवार को गेल पर 10,000 अस्ट्रेलियन डॉलर

Advertisement
गेल पर महिला पत्रकार से डेटिंग के लिए पूछने पर लगा जुर्माना
गेल पर महिला पत्रकार से डेटिंग के लिए पूछने पर लगा जुर्माना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2016 • 06:14 PM

होबार्ट (आस्ट्रेलिया), 5 जनवरी | वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के बाद एक टेलीविजन चैनल की महिला पत्रकार से डेटिंग के लिए पूछना महंगा पड़ा। मंगलवार को गेल पर 10,000 अस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, गेल पर लगाए गए जुर्माने की राशि सिडनी क्रिकेट मैदान पर जेन मैकग्राथ दिवस पर मैकग्राथ फाउंडेशन को दान कर दिया जाएगा। मैकग्राथ फाउंडेशन स्तन कैंसर के लिए काम करती है। गेल सोमवार को बीबीएल के मैच के बाद टीवी रिपोर्टर मेल मैकलाफलिन से बात कर रहे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2016 • 06:14 PM

गेल ने मेल से कहा, "तुम्हारी आंखें पहली बार देखते ही अच्छी लगीं। उम्मीद करता हूं हम इसके बाद साथ में कॉफी पीएंगे। शर्माओ मत।" सोमवार को हुए मैच में गेल की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरीकेंस को पांच विकेट से हराया।

गेल ने अपनी टिप्पणी के लिए बाद में माफी मांग ली, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना पर चारों ओर से कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। गेल ने पत्रकारों से कहा, "मैंने मेल से कुछ ही अपमानजनक या गलत बात नहीं कही। अगर उन्हें ऐसा लगता है तो मैं माफी मांगता हूं।" गेल ने कहा, "यह एक सहज मजाक था। मैच चल रहा था और साथ में मनोरंजन भी चल रहा था और उसी दौरान यह घटना भी हो गई।" गेल पर जुर्माना तो लगाया गया है, लेकिन वह रेनेगेड्स के लिए अगला मैच खेल सकते हैं।

Trending

रेनेगेड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कोवेंट्री ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "गेल की टिप्पणी बिल्कुल अनुचित और अपमानजनक थी। मेलबर्न रेनेगेड्स में इस तरह की टिप्पणी के लिए कोई जगह नहीं है।" उन्होंने कहा, "क्लब महिला पत्रकार मेल से माफी मांगेगा। मेल एक शानदार खेल पत्रकार हैं। हमारी नजर में उनका स्थान काफी ऊंचा है तथा क्लब और हमारे खिलाड़ी इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि भविष्य में मेल के साथ पेशेवर और सम्मानजनक बर्ताव किया जाएगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement