Advertisement

क्रिस गेल की तूफानी पारी, लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी

जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगाकर विरोधी टीमों में हलचल

Advertisement
Chris Gayle Double Century
Chris Gayle Double Century ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2015 • 09:28 AM

नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगाकर विरोधी टीमों में हलचल मचा दी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2015 • 09:28 AM

लगाई डबल सेंचुरी

Trending


गेल ने विश्वकप में 215 रनों की ऐतिहातिक पारी खेली और एक बड़ा व नया कीर्तिमान बनाया। गेल ने 147 गेंदों पर 16 छक्के और 10 चौकों की मदद से ये करिश्मा कर दिखाया। इस डबल सेंचुरी के साथ ही गेल ने वन डे में दोहरे सेंचुरी में सबसे ज्यादा 16 छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। रोहित शर्मा ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रन की पारी के दौरान 16 छक्के लगाये थे।

इससे पहले इस टूर्नामेंट में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम पर था जिन्होंने यूएई के खिलाफ 1996 में रावलपिंडी में नाबाद 188 रन बनाये थे।

गेल ऐसे पहले गैर भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वन डे  में डबल सेंचुरी जड़ी है। इससे पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं। गेल से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200), वीरेंद्र सहवाग (219) और रोहित शर्मा (209 और 264 रन) ने वन डे  में दोहरे सेंचुरी लगाये थे। दिलचस्प बात ये है कि गेल ने अपना ये डबल सेंचुरी उस दिन जड़ा है, जिस दिन आज से पांच साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन 

तेंदुलकर ने साल 2010 में वन डे  के इतिहास का पहला डबल सेंचुरी जड़ी थी। सचिन ने ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर की धरती पर आज ही तारीख 24 फरवरी को जड़ा था।


 सबसे बड़ी साझेदारी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा


गेल ने मार्लोन सैमुअल्स के साथ मिलकर वन डे  में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। गेल ने मार्लोन सैमुअल्स के साथ 372 रनों की साझेदारी की है, जो कि किसी भी विकेट के लिए एक रिकॉर्ड है।

इसके साथ ही गेल दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में ट्रिपल सेंचुरी, वन डे  में डबल सेंचुरी और टी20 में सेंचुरी बनाया है।

गेल ने सैमुअल्स (नाबाद 133) के साथ दूसरे विकेट के लिये 372 रन की साझेदारी की जो वन डे  में किसी भी विकेट के लिये साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले का रिकॉर्ड भारत के तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में हैदराबाद में दूसरे विकेट के लिये ही 331 रन जोड़े थे।

विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले सौरव गांगुली और द्रविड़ के नाम पर था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1999 में टांटन में दूसरे विकेट के लिये 318 रन की साझेदारी की थी।


गेल 400 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने


गेल अपनी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। अपना 414वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे गेल ने टेस्ट मैचों में 98, वन डे  मैचों में 229 और टी20इंटरनेशनल में 87 छक्के लगाये हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 447 छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम पर है। उनके बाद गेल (414), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (356), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (352),भारत के महेंद्र सिंह धोनी (280), तेंदुलकर (264), आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (262) और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (254 छक्के) का नंबर आता है।


गेल के वन डे इंटरनेशनल मैचों में 9000 रन पूरे


गेल ने इसके साथ ही वन डे इंटरनेशनल मैचों में 9000 रन भी पूरे किये। वह ब्रायन लारा (10,405 रन) के बाद वन डे  में 9000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कैरेबियाई बल्लेबाज बन गये हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement