क्रिस गेल के तूफान में उड़े राशिद खान, लगातार जड़े 4 छक्के ()
19 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 16वें मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के ट्रंप कार्ड क्रिस गेल ने फिर से मोहाली में तूफान ला दिया है।
गेल ने आईपीएल 2018 में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा दिया। इसके अलावा क्रिस गेल ने टी- 20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में 4 छक्के लगातार जमाकर धमाल मचा दिया। गेल ने मैच के 14वें ओवर में राशिद खान के ओवर में मोहाली में तूफान ला दिया।