शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और क्रिस लिन (Chris Lynn) के तूफानी अर्धशतक के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) को 5 विकेट से हरा दिया। वाइपर्स के 195 रन के जवाब में जायंट्स ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। गल्फ जायंट्स की यह लगातार चौथे मैच में चौथी जीत हैय़
हेटमायर-लिन ने पार लगाई जीत की नैय्या
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरूआत खराब रही और 30 रन के कुल स्कोर तक कप्तान जेम्स विंस, टॉम बैंटन और रेहान अहमद आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लिन और हेटमायर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। हेटमायर ने 35 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मददे से 70 रन बनाए। वहीं लिन ने 42 गेंदों में 71 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े।