लंदन, 18 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने मंगलवार को एशेज श्रृंखला का आखिरी टेस्ट खेलने के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने पुष्टि कर दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर रोजर्स(आईएएनएस) ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मैंने कुछ शानदार वर्ष गुजारे और खेलने का आनंद उठाया और कुछ विशेष क्षणों का भागादार बना। लेकिन सभी चीजों का अंत होता है। संन्यास को लेकर आप कभी भी 100 फीसदी निश्चित नहीं होते, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि यह मेरा आखिरी मैच है।"
रोजर्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ नए बदलाव करने का समय आ गया है और टेस्ट टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की जरूरत है।
रोजर्स ने कहा, "मैं क्रिकेट को अलविदा कहते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नए बदलावों टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल करने का समय आ चुका है। आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है, खासकर नए खिलाड़ियों के लिए लेकिन यह खेल का हिस्सा है।"