Advertisement

क्रिस वोक्स का ऐलान, आईपीएल फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखूंगा

नई दिल्ली, 16 मई | कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस साल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैदान पर उतरने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि आईपीएल की फॉर्म को वह अगले

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 16, 2017 • 20:07 PM
क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स ()
Advertisement

नई दिल्ली, 16 मई | कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस साल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैदान पर उतरने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि आईपीएल की फॉर्म को वह अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जारी रखना चाहेंगे। वोक्स आईपीएल-10 छोड़ कर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो चुके हैं। इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले वोक्स स्पेन में इंग्लैंड की टीम के साथ प्रशिक्षण शीविर में हिस्सा लेंगे, जहां उनके आईपीएल से लौटे बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी पहुंच चुके हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वोक्स के हवाले से लिखा है, "हम इसलिए यहां आए थे। या तो हम आराम कर सकते थे या यहां आकर अनुभव ले सकते थे। आप नहीं जानते की इस तरह की परिस्थितियां आपके सामने दोबारा कब आएंगी।" उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि मैंने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। एक तेज गेंदबाज होने के नाते आप कई बार खुद को चोटिल कर लेते हैं। आपको अपने शरीर का ख्याल रखना पड़ता है। मैं अलग नहीं हूं। मैं इंग्लैंड वापस जाने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि इंग्लैंड के आने वाले ग्रीष्मकाल में मैं अच्छा योगदान दे सकूंगा।"

Trending


 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

वोक्स आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वोक्स ने कहा कि वह आईपीएल में चुने जाने पर हैरान थे।
उन्होंने कहा, "मेरा पास आरम करने या आईपीएल खेलने का मौका था। ताकि मैं खुद को परख सकूं। यहां आना कारगर साबित हुआ। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे खरीदा जाएगा। मुझे जब पता चला तो यह मेरे लिए हैरान करने वाली बात थी।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS