भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। वहीं, भारतीय टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक रोहित शर्मा का विकेट भी गंवा दिया है।
इस सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कई बार टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इस बार राहुल ने अपने जोड़ीदार को जल्दी गंवा दिया। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन वो इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस वोक्स के पहले ही ओवर में आउट हो गए।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय पारी के 9वें ओवर में गेंद वोक्स को थमाई और इस ओवर की आखिरी गेंंद ने थोड़ा सा उछाल लिया और हल्की सी स्विंग ने रोहित का काम तमाम कर दिया। गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में चली गई।
CHRIS WOAKES IS BACK!
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS#ENGvIND pic.twitter.com/IQ0rQInj4s