Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीओए के निशाने पर बीसीसीआई के ये तीन दिग्गज, कर सकता है छुट्टी

नई दिल्ली, 16 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने न्यायालय के आदेशों का जानबूझकर पालन नहीं करने को लेकर बुधवार को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष

Advertisement
सीओए के निशाने पर बीसीसीआई के ये तीन दिग्गज, कर सकता है छुट्टी
सीओए के निशाने पर बीसीसीआई के ये तीन दिग्गज, कर सकता है छुट्टी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2017 • 07:25 PM

नई दिल्ली, 16 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने न्यायालय के आदेशों का जानबूझकर पालन नहीं करने को लेकर बुधवार को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को हटाने की मांग की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2017 • 07:25 PM

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

Trending

शीर्ष न्यायालय में इन तीन अधिकारियों के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया गया है। सीओए ने 26 जुलाई को आयोजित विशेष आम बैठक में हिस्सा लेने को लेकर बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी और कानूनी टीम को भी लताड़ लगाई है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि राज्य क्रिकेट संघ लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करना चाहते और इसमें बोर्ड के मौजूगा शीर्ष अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध हैं क्योंकि उन्होंने इसे लागू करने को लेकर अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किया है। साथ ही साथ सीओए ने 'कॉफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' और ऑम्बड्समैन की नियुक्ति जैसे मूल मुद्दों का ध्यान नहीं रखने को लेकर भी बोर्ड अधिकारियों की खिंचाई की है।

Advertisement

TAGS
Advertisement